स्कूल जाने के नाम पर पार्क में मौज

गोपेश्वर पुलिस ने पार्कों में तलाशी ली तो कई युवा स्कूल से गायब हो कर पार्कों में बैठे मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 06:17 AM (IST)
स्कूल जाने के नाम 
पर पार्क  में मौज
स्कूल जाने के नाम पर पार्क में मौज

गोपेश्वर: पुलिस ने पार्कों में तलाशी ली तो कई युवा स्कूल से गायब हो कर पार्कों में बैठे मिले। पुलिस ने छात्रों के परिजनों को बुला कर उनकी काउंसलिग की।

पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले व्यक्तियों एवं स्कूली छात्रों के विरुद्ध थाना गोपेश्वर थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने एक टीम गठित की। टीम ने सादे कपड़ों में थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, टीम ने दीनदयाल पार्क गोपेश्वर, मंडल रोड, घिघराण रोड, पटियालधार, इत्यादि स्थानों पर आकस्मिक रूप से छापामारी की, जहां सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करने वाले एवं स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को जो बिना परिजनों की अनुमति के स्कूल बंक कर आए बच्चों को थाने पर लाया गया जहां पुलिस ने सभी की काउंसलिग कर उन्हें नशा न करने, नशे से दूर रहने एवं अपने भविष्य एवं पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए समझाया गया एवं नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने सभी के परिजनों को थाने पर बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देते अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान दें। (संस)

chat bot
आपका साथी