नागनाथ रेंज में पौधारोपण कर हरेला की शुरूआत

केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ रेंज की ओर से विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण कर हरेला पर्व की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:15 AM (IST)
नागनाथ रेंज में पौधारोपण कर हरेला की शुरूआत
नागनाथ रेंज में पौधारोपण कर हरेला की शुरूआत

पोखरी : केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ रेंज की ओर से विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण कर हरेला पर्व की शुरुआत की। वन क्षेत्राधिकारी विक्रम रावत के नेतृत्व में वन कर्मियों और ग्रामीणों ने देवस्थान, हनोली, विनगढ, कुजासू में बांज, देवदार, संतरा, आंवला व नीम के पौधे रोपे। वन क्षेत्राधिकारी विक्रम रावत ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखने के लिए जंगलों का होना जरुरी है। इस अवसर पर देवस्थान की वन पंचायत सरपंच पुष्पा देवी, विनगढ की प्रधान लक्ष्मी देवी, कुजासू की प्रधान अनिता देवी, कलसीर के प्रधान इंद्रेश राणा, वन पंचायत सरपंच बलवीर सिंह, वन दारोगा देवेंद्र रावत, अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी