मूर्ति विसर्जन संग गणेश चतुर्दशी संपन्न

बदरीनाथ : बदरीश युवा पुरोहित संगठन द्वारा आयोजित गणेश चतुर्दशी उत्सव का समापन हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:35 PM (IST)
मूर्ति विसर्जन संग  गणेश चतुर्दशी संपन्न
मूर्ति विसर्जन संग गणेश चतुर्दशी संपन्न

बदरीनाथ : बदरीश युवा पुरोहित संगठन द्वारा आयोजित गणेश चतुर्दशी उत्सव का समापन हो गया है। भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को इस अवसर पर अलकनंदा नदी में विसर्जित किया गया।

बदरीनाथ धाम के शंकराचार्य आश्रम में गणेश चतुर्दशी उत्सव का आयोजन चौथी बार किया गया। तीन दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने आरती व भजन कीर्तन भी गाए। बदरीनाथ टैक्सी स्टैंड स्थित शंकराचार्य आश्रम से लेकर शोभा यात्रा अलकनंदा तट तक निकली। यहां पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा को अलकनंदा नदी में विसर्जित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी ¨सह, युवा पुरोहित संगठन के अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी, सचिव श्रीकांत बडोला, गौरव पंचभैया, आशीष कोटियाल समेत कई लोग मौजूद थे।

दूसरी ओर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में उम्मीदें ग्रुप द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में श्रद्धालु भजन कीर्तन पर झूमते रहे। सुबह से लेकर सायं तक श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना भी की। गोपेश्वर के गणेश मंदिर में भी गणेश महोत्सव में श्रद्धालु पहुंचे। (संस)

chat bot
आपका साथी