पीएनबी व एसबीआइ का रेश्यो भी 40 फीसद से कम

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान आठ बैंकों का सीडी रेश्यो 40 प्रति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 06:07 PM (IST)
पीएनबी व एसबीआइ का  रेश्यो भी 40 फीसद से कम
पीएनबी व एसबीआइ का रेश्यो भी 40 फीसद से कम

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान आठ बैंकों का सीडी रेश्यो 40 प्रतिशत से कम पाए जाने पर डीएम ने बैंकर्स को फटकार लगाई। बैठक में पाया गया कि जिले में कार्यरत 18 बैकों में से केवल 10 बैकों का ही सीडी रेश्यो 40 प्रतिशत से अधिक है। जबकि स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिडिकेट बैंक, नैनीताल बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब एंड ¨सध आदि प्रमुख बैंकों का सीडी रेश्यों 30 प्रतिशत से भी कम पाया गया।

जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक लेते जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने विभागवार बैंक प्रायोजित योजनाओं के समीक्षा की। उन्होंने ऋण स्वीकृति के लिए लंबित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश सभी बैंकर्स को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने नाबार्ड से प्रकाशित पुस्तिका संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2019-20 का विमोचन भी किया। राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित बहुउद्देशीय योजना के कई आवेदन बैंक स्तर पर लंबित पाने पर जिलाधिकारी ने बैंकर्स को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत बैकों को भेजे गए कोई भी आवेदन निरस्त नहीं होना चाहिए, क्योकि इन योजनाओं के तहत लाभार्थी के चयन, साक्षात्कार में स्वयं बैकों के प्रतिनिधि ही लाभार्थी को ऋण स्वीकृत की संस्तुति देते है।

chat bot
आपका साथी