बारिश व भूस्खलन से पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त, आवासीय भवनों को खतरा

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन के चलते कई जगहों पर पैदल रास्ते ध्वस्त हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:15 AM (IST)
बारिश व भूस्खलन से पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त, आवासीय भवनों को खतरा
बारिश व भूस्खलन से पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त, आवासीय भवनों को खतरा

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग/गैरसैंण :

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद भूस्खलन के चलते कई जगहों पर पैदल रास्ते ध्वस्त हो गए हैं। इसके साथ ही आवासीय भवनों की सुरक्षा दीवार ढह जाने से खतरा बना हुआ है।

मंगलवार रात्रि मूसलाधार बारिश से राजनगर से लगे विजय राम पुरोहित के आवासीय भवन के समीप बरसाली गांव जाने वाले पैदल मार्ग का मलबा व दीवार टूट जाने से क्षति पहुंची है। भवन स्वामी विजय राम पुरोहित ने इस संबंध में एसडीएम कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता व नगर पालिका कर्णप्रयाग से भूस्खलन से हो रहे खतरे से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

वहीं गैरसैंण विकासखंड मुख्यालय से 21 किमी दूर बेडी गांव में मंगलवार रात को बिरेन्द्र सिंह के आवासीय भवन में एकाएक सड़क की दीवार जा गिरी जिससे भवन को खासा नुकसान पहुंचा। मलबा जमा होने से भवन खतरे की जद में आ गया। ग्राम प्रधान दीपक नेगी ने बताया कि खेती-सिराणा मोटर मार्ग के समीप भवन अभी हाल में बना था और भवन स्वामी द्वारा गृह प्रवेश की तैयारी की जा रही थी। लेकिन, अब मकान की दीवार व छत को खासा नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि सड़क की सुरक्षा दीवार की ऊंचाई अधिक होने से निर्माण टूट गया।

chat bot
आपका साथी