होम स्टे हब बनाने को दिया प्रशिक्षण

जोशीमठ सीमांत विकासखंड जोशीमठ को ग्रामीण टूरिज्म की नई अवधारणा Þहोंम स्टेÞ हब बनाने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 05:42 PM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 05:42 PM (IST)
होम स्टे हब बनाने  को दिया प्रशिक्षण
होम स्टे हब बनाने को दिया प्रशिक्षण

जोशीमठ : सीमांत विकासखंड जोशीमठ को ग्रामीण टूरिज्म की नई अवधारणा Þहोंम स्टेÞ हब बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उतराखंड पर्यटन विकास परिषद ने लोगों का होम स्टे योजना में दी जाने वाली सरकारी सहायता को लेकर विस्तार से चर्चा कर लोगों से होम स्टे योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की ।

जीएमवीएन गेस्ट हाउस में आयोजित तीन दिवसीय Þहोंम स्टेÞ जागरुकता शिविर का विधिवत समापन हुआ। इस कार्यक्रम में कल्पघाटी उर्गम सहित सुनील, औली, गोविदघाट,पांडुकेश्वर,बदरीनाथ,कर्छो,तुगासी,रेगडी के करीब 40 होम स्टे संचालको ने प्रतिभाग किया। सहायक पर्यटन अधिकारी हीरा लाल आर्य नें कहा कि सभी प्रतिभागी यहां से कुछ न कुछ अनुभव सीख कर गए है, उसका फायदा अपने यहां आने वाले अतिथियों के सत्कार में मिलेगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए। (संसू)

chat bot
आपका साथी