गाड़ू घड़ा यात्रा पहुंची नृसिंह मंदिर, दस मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारी अंतिम चरण में है। कपाट खुलने से पहले गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा जोशीमठ के नृसिंह मंदिर पहुंची।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 06:00 PM (IST)
गाड़ू घड़ा यात्रा पहुंची नृसिंह मंदिर, दस मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
गाड़ू घड़ा यात्रा पहुंची नृसिंह मंदिर, दस मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

गोपेश्वर, जेएनएन। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारी अंतिम चरण में है। कपाट खुलने से पहले गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा जोशीमठ के नृसिंह मंदिर पहुंची। सिमली के लक्ष्मीनारायण मंदिर से जोशीमठ तक विभिन्न पड़ावों पर गाड़ू घड़े की पूजा अर्चना की गई। गाड़ू घड़े का जगह जगह स्वागत भी किया गया।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई को प्रात: 4:15 बजे खुलेंगे। कपाट खुलने से पहले गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंची। जहां रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने गाड़ू घड़े की पूजा अर्चना की। इस मौके पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। 

इससे पहले सिमली के लक्ष्मीनारायण मंदिर से तेल कलश यात्रा जब रवाना हुई तो कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, पाखी टंगणी, जोशीमठ में तेल कलश यात्रा का भव्य स्वागत व पूजा अर्चना की गई। बुधवार को श्री आदिगुरू शंकराचार्य जी की गद्दी सहित गाडू घड़ा योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेगा। नौ मई को सायं गाडू घड़ा, आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी श्री उद्धव जी और कुबेर जी सहित श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। इस मौके पर धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, डिमरी पंचायत अध्यक्ष राकेश डिमरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा हुई शुरू

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: रवाना हुआ 124 यात्रियों का पहला दल, मंगलवार को खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट

यह भी पढ़ें: ओंकारेश्वर से रवाना हुई बाबा केदार की डोली, नौ मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी