नये साल के जश्न को औली पहुंचे पांच हजार पर्यटक

संवाद सूत्र, जोशीमठ: नये साल का जश्न मनाने के लिए पांच हजार से अधिक पर्यटकों ने औली में डे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 03:01 AM (IST)
नये साल के जश्न को औली पहुंचे पांच हजार पर्यटक
नये साल के जश्न को औली पहुंचे पांच हजार पर्यटक

संवाद सूत्र, जोशीमठ: नये साल का जश्न मनाने के लिए पांच हजार से अधिक पर्यटकों ने औली में डेरा डाल दिया है। पर्यटक औली में बर्फ से खेलने के साथ हार्स राइ¨डग, स्कीईंग, ट्यूब राइ¨डग, स्ले¨जग का लुत्फ उठा रहे हैं। यात्री चेयर लिफ्ट और रोपवे का भी लुत्फ उठा रहे हैं।

औली की बर्फीली वादियों में सोमवार को दिनभर पर्यटक फोटो खींचने के साथ ही बर्फ से खेलते रहे। आठ नंबर टावर व 10 नंबर टावर तक देशी-विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। कई पर्यटक औली के बाद बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए गोरसों भी पहुंचे। नौ-लोधा कालोनी, रतनवाड़ा, जोधपुर राजस्थान निवासी अजय कुमार भी औली में नये साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं। कहा कि उनका पूरा परिवार नये साल का जश्न मनाने औली आते हैं। इस बार भी पूरा परिवार यहां पहुंचा है। तीन दिनों से जोशीमठ में डेरा डाले अजय का कहना है कि बर्फ के साथ स्कीइंग का भी आनंद लिया जा रहा है। 639-बसुंधरा सेक्टर-2 बी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी रोचक चौहान का कहना है कि औली भारत का स्विट्जरलैंड है। यहां पर चांदी की तरह बर्फ से चमक रहे पहाड़ बेहद सुंदर हैं। रोपवे से भी पर्यटक औली पहुंचकर यहां की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। रोपवे मैनेजर दिनेश भट्ट का कहना है कि रोपवे से 300 पर्यटक औली गए। 1300 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से औली की हसीं वादियों का दीदार किया।

chat bot
आपका साथी