बदरीनाथ हाईवे पर खतरनाक हुआ सफर

बारिश से बदरीनाथ हाईवे की राह और भी मुश्किल हो गई है। ऑल वेदर रोड के तहत सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी की क¨टग की गई, लेकिन सुरक्षा दीवार निर्माण न होने से हाईवे पर मलबा गिर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 07:06 PM (IST)
बदरीनाथ हाईवे पर खतरनाक हुआ सफर
बदरीनाथ हाईवे पर खतरनाक हुआ सफर

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: बारिश से बदरीनाथ हाईवे की राह और भी मुश्किल हो गई है। ऑल वेदर रोड के तहत सड़क चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी की क¨टग की गई, लेकिन सुरक्षा दीवार निर्माण न होने से हाईवे पर मलबा गिर रहा है। ऐसे में बारिश के दौरान हाईवे पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है।

गौरतलब है कि ऑल वेदर रोड के तहत बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग से जोशीमठ तक चौड़ीकरण किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ को काटा गया है, लेकिन अभी तक सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं किया गया है। बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन जोन बन गए हैं। ऐसे में इन दिनों हाईवे की स्थिति बारिश के चलते बेहद खतरनाक हो गई है। लंगासू, सोनला, बिराजकुंज, मैठाणा, पुरसाड़ी, कुहेड़, क्षेत्रपाल, छिनका सहित कई जगह पर बारिश के दौरान भूस्खलन हो रहा है। पहाड़ी पर ट्रीटमेंट कार्य न होने से पत्थर और पेड़ गिर रहे हैं। ऐसे में बारिश के दौरान आवाजाही में राहगीरों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है। इन दिनों शीतकालीन यात्रा व पर्यटकों की आवाजाही भी लगातार हो रही है। पुलिस अधीक्षक यशवंत ¨सह चौहान का कहना है कि वह हाईवे चौड़ीकरण के दौरान उभरे डेंजर जोनों में सुरक्षित आवाजाही को लेकर एनएच के अधिकारियों से वार्ता कर समाधान करेंगे।

chat bot
आपका साथी