बेटी ईशा की शादी का कार्ड देने एक किमी पैदल चल कर बदरीनाथ धाम पहुंचे अंबानी

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज बदरीनाथ व केदारनाथ के दर्शन किए। उन्होंने बेटी ईशा की शादी का पहला कार्ड भगवान बदरी विशाल को समर्पित किया।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 12:23 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 08:17 AM (IST)
बेटी ईशा की शादी का कार्ड देने एक किमी पैदल चल कर बदरीनाथ धाम पहुंचे अंबानी
बेटी ईशा की शादी का कार्ड देने एक किमी पैदल चल कर बदरीनाथ धाम पहुंचे अंबानी

बदरीनाथ, चमोली [जेएनएन]: उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में पहुंचकर भगवान नारायण और बाबा केदार के चरणों में बेटी ईशा की शादी का कार्ड समर्पित किया। उन्होंने दोनों धामों में अनुष्ठान किया और पूजा सामग्री के लिए 51-51 लाख रुपये भेंट किए। उन्होंने केदारनाथ धाम में बाबा केदार को 50 किलो चांदी का छत्र अर्पित किया, जबकि बदरी-केदार मंदिर समिति को एक वाहन भी दान किया। अंबानी की बेटी ईशा और उनके मंगेतर आनंद पीरामल का विवाह अगले महीने की 12 तारीख को होना है। 

मुकेश अंबानी सोमवार सुबह करीब नौ बजे हेलीकाप्टर से बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचे। उनके साथ रिलायंस के कुछ अधिकारी भी थे। अंबानी ने यहां से मंदिर तक का आधा किलोमीटर का सफर बर्फीली राह पर पैदल चलकर पूरा किया। धाम पहुंचकर उन्होंने भगवान बदरी विशाल को बेटी ईशा की शादी का कार्ड समर्पित किया और पूजा अर्चना की। धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, वेदपाठियों ने अंबानी की पूजा अर्चना सम्पन्न की। 

उद्योगपति अंबानी ने मंदिर समिति को 51 लाख और एक इनोवा कार दान की। बदरीनाथ धाम में बर्फ की सफेद चादर को देख अंबानी अभिभूत नजर आए। कहा कि वे कई बार बदरीनाथ आए हैं, लेकिन इस बार बर्फ के बीच बदरीनाथ की यात्रा यादगार पल रहा। 

इसके बाद उन्होंने केदारनाथ का रुख किया। सुबह साढ़े दस बजे वह केदारनाथ हेलीपैड पहुंचे। धाम में करीब एक घंटे रहने के दौरान उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना की। साथ ही केदार बाबा के चरणों में भी बेटी शादी का समर्पित किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी अंबानी ने मंदिर में पूजा अर्चना के लिए 51 लाख का दान  दिए। सवा ग्यारह बजे वह यहां से लौट गए। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह व कार्याधिकारी एमपी जमलोकी भी उनके साथ मौजूद थे। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी ने कुछ समय पहले मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर में भी बेटे की शादी का कार्ड  दिया था। अब उन्होंने बेटी की शादी का न्योता बदरी-केदार के चरणों में दिया है।

यह भी पढ़ें: चीन सीमा पर जवानों के साथ दीपावली मना सकते हैं मोदी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को दिखाई जाएगी केदारनाथ में बदलाव की तस्वीर

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में लोकार्पण कार्यक्रम पर आचार संहिता का पेच

chat bot
आपका साथी