बर्फबारी से औली में लौटे अच्छे दिन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: औली में इस बार भारी बर्फबारी से पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटकों की

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:00 AM (IST)
बर्फबारी से औली में लौटे अच्छे दिन
बर्फबारी से औली में लौटे अच्छे दिन

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: औली में इस बार भारी बर्फबारी से पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पर्यटकों की भीड़ से स्थानीय व्यावसायियों के चेहरे भी खिले हैं। प्रतिदिन 500 से अधिक पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि औली में निजी व सरकारी होटल खचाखच भरे हैं।

औली में निजी व प्राइवेट होटलों में पर्यटक खचाखच भरे हैं। फरवरी माह तक की अग्रिम बु¨कग भी होटल व्यावसायियों को मिल चुकी है। साथ ही शीतकालीन यात्रा स्थल पांडुकेश्वर के योगध्यान बदरी मंदिर व जोशीमठ के नृ¨सह मंदिर में भी माथा टेककर पर्यटन के साथ साथ तीर्थाटन का भी आनंद ले रहे हैं। औली में ठंड को जिस प्रकार पर्यटक उत्सव के रूप में मना रहे हैं।

स्ली¨पग ब्यूटी का भी दीदार

जोशीमठ के सामने कागभुसंडि पर्वत से लगी स्ली¨पग ब्यूटी का दीदार पर्यटकों के लिए एक अलग सा अहसास है। पर्वत पर स्ली¨पग ब्यूटी का आकार तब उभरता है जब पर्वत श्रृंखला में पांच फीट से ऊपर बर्फ जमी है। स्ली¨पग ब्यूटी को देखना पर्यटकों की पहली पसंद रहती है।

गर्मपानी भी आकर्षण का केंद्र

औली में शुकून के पल बिताने के लिए आए पर्यटक तपोवन के पास गर्मपानी को देखने भी जा रहे हैं। यहां पर जिस प्रकार गर्मपानी जमीन के नीचे से हर वक्त निकलता है वह भी पर्यटकों के लिए सर्दी में गर्मी का अहसास दिलाता है।

औली सड़क हो रही बर्फबारी से बंद

जोशीमठ से औली तक 16 किमी सड़क मार्ग में आइटीबीपी कैंप से औली तक पांच किमी क्षेत्र में बर्फ जमने से वाहन फिसल रहे हैं। हालांकि टायरों पर चेन लगे वाहन आसानी से आवाजाही कर रहे हैं। पर्यटकों के वाहनों के फंसने से उन्हें दिक्कतों से भी दो चार होना पड़ रहा है। प्रशासन ने पर्यटको ंसे अपील की है कि बर्फबारी के दौरान सड़क मार्ग के बजाय रज्जुमार्ग से औली के लिए आवाजाही करें।

औली में बर्फबारी से पर्यटन व्यवसाय को नई ऊर्जा मिली है। होटल में कमरों के लिए अग्रिम बु¨कग हो रही है। जिस प्रकार प्रतिदिन औली में पर्यटकों की आवाजाही हो रही है उससे भविष्य में भी औली के पर्यटन व्यवसाय से लोगों को मंदी की मार से उभरने की उम्मीद है।

अंति प्रकाश शाह, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन औली

औली में बर्फबारी का आनंद अलग ही है। यहां की सुंदरता शब्दों में नहीं बयां की जा सकती।

अवनीश राव, पर्यटक मंगला अपार्टमेंट टू श्री निवासन स्ट्रीट मंदवैली चेन्नई

chat bot
आपका साथी