शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: शौर्य दिवस की 17 वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों के पराक्रम एवं अदम्य साहस को

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 05:22 PM (IST)
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, गोपेश्वर: शौर्य दिवस की 17 वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों के पराक्रम एवं अदम्य साहस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों को फल वितरित करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शहीदों की स्मृति में पुलिस मैदान में पौधरोपण भी किया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कारगिल शहीदों को पुष्प अíपत करते हुए सलामी दी। जनपद चमोली में कारगिल युद्ध के दौरान 11 जवान शहीद हो गए थे। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत के हाथों घाट निवासी अमर शहीद हिम्मत सिंह की माता चैता देवी, थराली निवासी शहीद सतीश के पिता मेहतानंद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इसमें सुबोध पब्लिक स्कूल प्रथम, जीआइसी द्वितीय व नेशनल पब्लिक स्कूल को तीसरा पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में जीजीआइसी की छात्रा गरिमा प्रथम, करमजीत सिंह दूसरे व रागनी थपलियाल तीसरे स्थान पर रही ।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी चमोली अनिल कुमार चन्याल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एनके डबराल, जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, मुरारी लाल, अनसूया प्रसाद भट्ट, भागीरथी कुंजवाल, प्रेम बल्लभ भट्ट सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी