भड़के अभिभावकों ने बीडीओ कार्यालय में की तालाबंदी

संवाद सूत्र, नारायणबगड़ : विद्यालय में शिक्षकों की कमी व भवन निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्राम पं

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 07:29 PM (IST)
भड़के अभिभावकों ने बीडीओ  कार्यालय में की तालाबंदी

संवाद सूत्र, नारायणबगड़ : विद्यालय में शिक्षकों की कमी व भवन निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्राम पंचायत कौब के ग्रामीणों व अभिभावकों का सब्र जवाब दे गया। उन्होंने सोमवार को खंडविकास अधिकारी कार्यालय नारायणबगड़ में धरना देने के साथ ही यहां तालाबंदी की। उन्होंने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।

धरनास्थल पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कौब के प्रधान मगन लाल ने कहा कि वर्ष 2013-14 में ग्राम पंचायत कौब के उमावि का उच्चीकरण कर इसे राइंका बनाया गया। यहां वर्तमान में 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन उच्चीकरण के बाद अभी तक इंटरमीडिएट कक्षाओं में एक भी अध्यापक की तैनाती नही हो पायी है। इस बाबत कई बार शिक्षाविभाग अधिकारियों व शासन को अवगत करा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2008 से निर्माण निगम विद्यालय भवन के कक्ष-कक्षों का निर्माण करा रहा है जो आठ साल में भी पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में मजबूरन अभिभावकों व ग्रामीणों को आंदोलन की राह पर चलना पड़ रहा है। यदि उनकी मांगों का निराकरण शीघ्र नही किया गया तो भूख हड़ताल करेंगे, साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जायेगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने खंडशिक्षाधिकारी एसएस नेगी के माध्यम से उपजिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में प्रबंध समिति अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत, सत्य प्रकाश सती, हरेंद्र बिष्ट, दलवीर रोदियाल, दलवीर नेगी, अनुसूया प्रसाद, ईश्वरीदत्त सती, दिनेश सिंह, गोपाल सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी