छह महीने की ध्याण यात्रा में मां उमा देवी देंगी आशीष

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: क्षेत्र की सुखसमृद्धि की कामना को लेकर मां उमा देवी आठ सितंबर से छह महीने क

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 06:44 PM (IST)
छह महीने की ध्याण यात्रा में मां उमा देवी देंगी आशीष

संवाद सूत्र, कर्णप्रयाग: क्षेत्र की सुखसमृद्धि की कामना को लेकर मां उमा देवी आठ सितंबर से छह महीने की पैदल यात्रा पर निकलेंगी। ध्याण यात्रा की सालों पुरानी परंपरा को लेकर मां उमा का मायका पक्ष कपीरी पट्टी के ग्रामीणों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

बुधवार को जस्यारा में इस संबंध में यात्रा कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर मालगुजार बिरेन्द्र सिंह नेगी व प्रबंधक नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि प्रत्येक 12 साल में मां उमा देवी की ध्याण यात्रा निकलती है। यह यात्रा आठ सितंबर से शुरू होने जा रही है। डोली यात्रा चमोली जनपद के गांवों सहित मठ-मंदिरों से होते हुए रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी के पांच हजार गांवों का भ्रमण कर ध्याणियों को आशीर्वाद देंगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर 17 अगस्त को फिर से समीक्षा बैठक की जाएगी। उमा देवी की ध्याण यात्रा में कपीरी पट्टी के चार गांव मुख्य भूमिका निभाते हैं। कंडारा के ग्रामीण यात्रा का प्रबंधन करेगें। जस्यारा, किमोली, कनखुल के ग्रामीण मालगुजार व सहायक प्रबंधन, लेखपाल की जिम्मेदारी निभायेगें। जबकि देवी के डोली निशान की जिम्मेदारी खत्याडी के चिरखून नेगी, लाटू निशान कनेथ के रावत समुदाय व परंपरागत वाद्ययंत्र के लिए किमोली गांव के ढोल वादकों को दायित्व दिया गया है। यात्रा पूर्व तैयारी बैठक में सहित 87 से अधिक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी