अतिम दिन 121 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली टिहरी व पौड़ी गढ़वाल में अलग-अलग विधानसभा सीटों के लिए 121 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें दिग्गजों के साथ ही कई निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में खम ठोक रहे हैं। सभी जगह नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 11:05 PM (IST)
अतिम दिन 121 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
अतिम दिन 121 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

जागरण टीम गढ़वाल : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी व पौड़ी गढ़वाल में अलग-अलग विधानसभा सीटों के लिए 121 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें दिग्गजों के साथ ही कई निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में खम ठोक रहे हैं। सभी जगह नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

नई टिहरी : जिले की छह विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को कुल 43 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया। प्रत्याशियों ने कुल 51 नामांकन पत्र खरीदे। सबसे ज्यादा आठ-आठ नामांकन टिहरी और घनसाली सीट पर किए गए। देवप्रयाग और धनोल्टी और प्रतापनगर में सात-सात और नरेंद्रनगर में छह प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।

टिहरी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी धन सिंह नेगी, भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय और निर्दलीय प्रत्याशी विजय सेमवाल ने नामांकन कराया। देवप्रयाग सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी के विजेंद्र लाल, समाजवादी पार्टी के सौरभ शाह ने नामांकन कराया। प्रतापनगर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की संगीता देवी, निर्दलीय जसपाल सिंह राणा ने नामांकन कराया। घनसाली सीट से आप के विजय प्रकाश और ओमप्रकाश ने नामांकन कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

गोपेश्वर : जनपद की तीन विधानसभा सीटों के लिए आखिरी दिन 11 नामांकन हुए। बदरीनाथ विधानसभा से अनिल कुमार गुसाईं, मुकुंद सिंह, विकेश डिमरी, शैलेंद्र प्रकाश सिंह ने निर्दलीय नामांकन कराया। जबकि मुकेश लाल कोसवाल ने बसपा से नामंकन कराया। थराली विधानसभा से गणेश कुमार निर्दलीय, नैनराम ने उत्तराखंड जन एकता पार्टी, कस्वी लाल उक्रांद, किशोर कुमार सपा, लक्ष्मण राम ने बसपा से अपना नामांकन दाखिल किया। कर्णप्रयाग विधानसभा से भरत शाह ने बसपा से नामांकन किया। जनपद की तीन विधानसभा सीटों पर अब तक कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जिसमें बदरीनाथ से 13, थराली से नौ एवं कर्णप्रयाग से 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।

रुद्रप्रयाग : जनपद में नामांकन के अंतिम दिन केदारनाथ व रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्रों से कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। केदारनाथ सीट से भाजपा की शैला रानी रावत, निर्दलीय प्रत्याशी रेखा देवी, समाजवादी पार्टी के बद्रीश, निर्दलीय माला तिवारी, निर्दलीय कुलदीप सिंह, निर्दलीय सूरज सिंह, बहुजन समाज पार्टी से श्याम लाल चंदवाल ने नामांकन दाखिल किया। वहीं रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री मातबर सिंह कंडारी, समाजवादी पार्टी से मोहित सिंह, आम आदमी पार्टी के प्यार सिंह नेगी, निर्दलीय भगवती प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी की लक्ष्मी देवी ने नामांकन कराया है।

पौड़ी : मुख्यालय पौड़ी में जनपद की छह विधानसभा सीटों के लिए नामांकन के आखिरी दिन 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी के साथ जनपद की सभी सीटों के लिए नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की संख्या 57 पहुंच गई। यमकेश्वर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशीशैलेंद्र रावत, आम आदमी पार्टी से सुमति देवी और अविरल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि कोटद्वार विधानसभा से निर्दलीय धीरेंद्र सिंह चौहान, भाजपा से ऋतु भूषण खंडूड़ी, उत्तराखंड क्रांति दल से मुकेश रावत, बहुजन मुक्ति पार्टी से सतीश चंद्र, बहुजन समाज पार्टी से विकास कुमार, राइट टू रिकाल पार्टी से आकाश नेगी, निर्दलीय प्रकाश चंद्र टम्टा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा लैंसडौन विधानसभा से कांग्रेस से अनुकृति गुसाईं, आम आदमी पार्टी से डबल सिंह रावत, निर्दलीय नरेंद्र रावत व ममता देवी, चौबट्टाखाल से कांग्रेस के केशर सिंह नेगी, श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी से गणेश गोदियाल, समाजवादी पार्टी सुभाष नेगी, बहुजन समाज पार्टी बिरेंद्र कुमार, एसयूसीआइ पार्टी से संदीप कुमार, अखंड भारत विकास पार्टी से गणेश लाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

पौड़ी विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी से मनोहर लाल पहाड़ी और मनोरथ निराला, उत्तराखंड क्रांति दल से पूनम टम्टा, समाजवादी पार्टी से राजेंद्र प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से रमेश चंद्र, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से ओंकार सिंह, निर्दलीय के तौर पर भारत लाल व नरेश कुमार ने नामांकन पत्र जमा किए।

उत्तरकाशी : जनपद की गंगोत्री, यमुनोत्री और पुरोला विधानसभा सीट से 27 प्रत्याशियों ने नामांकन कराए है। यमुनोत्री और गंगोत्री विधानसभा में दस-दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं। जबकि पुरोला विधानसभा सीट से सात प्रत्याशियों ने नामांकन भरे। गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस के विजयपाल सजवाण, भाजपा सुरेश चौहान, आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल, सीपीआइ महावीर प्रसाद, बसपा बुद्धि लाल, सपा विजय बहुगुणा, यूकेडी जसवीर सिंह, जय महाभारत पार्टी बाबू लाल घोंघियाल, आप पुष्पा चौहान व नवनीत उनियाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामंकन कराया। यमुनोत्री विधानसभा से कांग्रेस से दीपक बिजल्वाण, भाजपा केदार सिंह रावत, आप मनोज कुमार, बसपा जगवीर सिंह रावत, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी विशाल सिंह बिष्ट, यूकेडी रमेश चंद्र रमोला, सत्य बहुमत पार्टी, विपिन कुमार और संजय डोभाल, जगवीर भंडारी व जीत सिंह भड़कोटी ने निर्दलीय नामांकन कराया। पुरोला विधानसभा से कांग्रेस से मालचंद, भाजपा दुर्गेश्वर लाल, आप से प्रकाश कुमार व अनीता देवी, जबकि बसपा से उजला देवी, सपा से चैन सिंह, राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी से राम प्रसाद ने नामांकन कराया।

chat bot
आपका साथी