डीडीए के खिलाफ युवा कांग्रेस ने दिया धरना

जागरण संवाददाता बागेश्वर जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में युवा कांग्रेस गांधी पार्क पर ध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 05:00 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 05:00 PM (IST)
डीडीए के खिलाफ युवा कांग्रेस ने दिया धरना
डीडीए के खिलाफ युवा कांग्रेस ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में युवा कांग्रेस गांधी पार्क पर धरना दिया। उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्राधिकरण के डंडे से दो मौतों का हिसाब मांगा और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रविवार को गांधी पार्क के समीप एकत्र हुए और धरने पर बैठ गए। कहा कि जिला विकास प्राधिकरण ने लोगों को जीना दूभर कर दिया है। एक सप्ताह के भीतर दो लोगों का असमायिक मौत हो गई है। प्राधिकरण ने लोगों को इस कदर परेशान करना शुरू कर दिया है। बीस साल पुराने घरों को तक नोटिस भेजे जा रहे हैं और आंदोलन करने वालों को भी परेशान किया जा रहा है। प्राधिकरण से भ्रष्टाचार की बूं आ रही है और आम आदमी एक घर तक नहीं बना पा रहा है। प्राधिकरण लागू करने से पहले जनसुनवाई करनी थी और लोगों को घर बनाने में आड़े आ रहे नियमों की जानकारी तक नहीं दी गई। कहा कि सरकार काले कानून का पुरजोर विरोध करेगी और प्राधिकरण को हटाने की मांग करती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत, सुनीता टम्टा, लक्ष्मण आर्य, कैलाश पवार, गोकुल परिहार, उमेश दुबड़िया, सूर्यभान दफौटी, कुलदीप मेहता, हेमंत टंगड़िया, मनीष वाणी, अजय चंदोला, गोविद चंदोला, पनी राम, भीम कुमार, नरेंद्र मनवाल, भगवान माजिला, देवेंद्र बघरी, देवेंद्र मेहता, दीपक, सूरज, शमीम अहमद, मोहम्मद हसीन, प्रकाश आर्य आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी