जानू तेरो प्यार में, मी दीवाना हो गई गीतों पर झूमे दर्शक

उत्तरायणी मेले में फौजी ललित मोहन जोशी ने जानू तेरो प्यार में, मी दीवाना हो गई.. तथा ओ दीपा, मी फोन करूलों आदि गीत गाकर दर्शकों की तालियां बटोरी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 19 Jan 2017 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 04:00 AM (IST)
जानू तेरो प्यार में, मी दीवाना हो गई गीतों पर झूमे दर्शक
जानू तेरो प्यार में, मी दीवाना हो गई गीतों पर झूमे दर्शक

बागेश्वर, [जेएनएन]: उत्तरायणी मेले की अंतिम रात फौजी ललित मोहन जोशी व जितेंद्र तुमक्याल के नाम रही। डौली प्रियंका ने भी दर्शकों को अपने गीतों में झूमने को मजबूर कर दिया।

मेले की अंतिम रात्रि बुधवार रात्रि पुष्कर महर एंड पार्टी ने मंच संभाला। वंदना व बागनाथ स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज्यों ही मंच में फौजी ललित मोहन जोशी आए तो दर्शकों ने उनका स्वागत किया। जोशी ने जानू तेरो प्यार में, मी दीवाना हो गई.. तथा ओ दीपा, मी फोन करूलों आदि गीत गाकर दर्शकों की तालियां बटोरी।

यह भी पढ़ें: नवयुवकों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन

बागेश्वर पुलिस में तैनात सूरज ग्वालाकोटी ने हिमा सुर-सुर बयाल.गीत गाकर दर्शकों की तालियां बटोरी। जितेंद्र तुमक्याल ने ओ रंगीलो भावना.. आदि गीत गाकर दर्शकों को नाचने को मजबूर किया। डौली प्रियंका ने जौनसारी आदि गीत गाकर दर्शकों की वाह वाही लूटी। इससे पूर्व मुख्य मंच में विभिन्न विद्यालयों व स्थानीय लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

यह भी पढ़ें: पतंजलि के स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

देर रात तक चले कार्यक्रमों में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, जयंत भाकुनी, भुवन कांडपाल, किशन मलड़ा समेत मेला अध्यक्ष गीता रावल, भगत रावल, उपजिलाधिकारी एसएस राणा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: माघ मेले में गंगा अवतरण व मांगल गीत ने बांधा समां

यह भी पढ़ें: 25 महिलाओं ने दी राज्य स्तरीय मांगल प्रतियोगिता में प्रस्तुति

chat bot
आपका साथी