ढाई लाख की देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता बागेश्वर ढाई लाख रुपये की देशी गुलाब मार्का की शराब के साथ झिरौली पुि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 04:43 PM (IST)
ढाई लाख की देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
ढाई लाख की देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: ढाई लाख रुपये की देशी गुलाब मार्का की शराब के साथ झिरौली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई से शराब के धंधे में लिप्तों लोगों में हड़कंप मच गया है। एसपी के आदेश पर अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। झिरौली पुलिस को अभियान में सफलता हासिल हुई है। सीओ महेश चंद्र जोशी के पर्यवेक्षण में पुलिस और एसओजी की टीम ने ओखलीसिरोद लीसा फैक्ट्री के पास सेराघाट की तरफ जा रही बोलेरो वाहन यूके01-टीए, 2168 को रोका और चैक किया। वाहन में 55 पेटी अवैध देशी गुलाब मार्का शराब बरामद की। आरोपित नारायण सिंह मेहता पुत्र राजन सिंह मेहता निवासी रंतोली, सेराघाट और अर्जुन सिंह पुत्र स्व. नंदन सिंह निवासी भनोलीसेरा, सेराघाट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया और बोलेरो सीज कर दिया है। पुलिस ने पकड़ी गई गुलाब मार्का देशी शराब की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये आंकी है। ----------- टीम में शामिल उपनिरीक्षक पंकज जोशी, कृष्णगिरी, कांस्टेबल बसंत पंत, हेम चंद्र मठपाल, चंदन राम, इमदाद हुसैन, राजेंद्र सिंह, भूपाल सिंह, गिरीश बजेली। ------------------ अवैध शराब और मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। स्मैक आदि मामलों का भी लगातार खुलासा किया जा रहा है। सभी थानों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं और अवैध मादक पदार्थों के कारोबारियों को कतई माफ नहीं किया जा सकता है। -प्रीति प्रियदर्शिनी, एसपी, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी