टॉपर छात्र ने बच्चों को दिए परीक्षा के टिप्स

संवाद, सूत्र, गरुड़: तहसील के खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:39 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:39 PM (IST)
टॉपर छात्र ने बच्चों को दिए परीक्षा के टिप्स
टॉपर छात्र ने बच्चों को दिए परीक्षा के टिप्स

संवाद, सूत्र, गरुड़: तहसील के खोलिया विवेकानंद इंका गरुड़ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड परीक्षाíथयों को इसी विद्यालय के टॉपर प्रशांत देवराणी ने परीक्षा तैयारी के टिप्स दिए गए।

विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए भैया-बहन अभी से कड़ी मेहनत करें। संचालन करते हुए विद्यालय के परीक्षा प्रभारी सीएस बड़सीला ने कहा कि भैया-बहन एक लक्ष्य बनाकर सुनियोजित तरीके से पढ़ाई करें, सफलता अवश्य मिलेगी। प्रशांत देवराड़ी ने कहा कि समयबद्वता के साथ विभिन्न विषयों के नोट्स बनाए और फन्डामेन्टल क्लीयर कर लें। दिसंबर से रिवीजन शुरू कर दें। इस मौके पर विद्यालय प्रशासन ने प्रशांत को स्मृति चिह्न और तीन हजार रुपये की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान महेंद्र नेगी, जगमोहन गुसाई, वीरेंद्र बिष्ट, दीप तिवारी, अर¨वद नेगी, सुरेश जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी