शराब पिलाने पर दुकानदार गिरफ्तार

बागेश्वर जिले के गरुड़ में पुलिस ने शराब पिलाते एक दुकानदार को पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:10 AM (IST)
शराब पिलाने पर दुकानदार गिरफ्तार
शराब पिलाने पर दुकानदार गिरफ्तार

संवाद सूत्र, गरुड़: पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बैजनाथ पुलिस ने एक दुकानदार को अपनी दुकान में शराब पिलाते हुए गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से तीन बोतल शराब भी बरामद की।

थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में थाना बैजनाथ पुलिस ने गागरीगोल में अभियान चलाया। इस दौरान गोपाल सिंह उम्र-50 वर्ष ग्राम मन्यूड़ा अवैध रुप से अपनी दुकान में शराब पिला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने तीन बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के भी बरामद किए। उसके खिलाफ धारा 60/21 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चंद्र प्रकाश बवाडी, जीवन चंद्र पांडे, कमल चंद्र शामिल थे। एसओ ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

...

मोबाइल बरामद किया

चौखुटिया (अल्मोड़ा) : साइबर सेल ने त्वरित कदम उठा महिला का खोया मोबाइल बरामद कर सुपुर्द किया। नगर निवासी हेम चंद्र कांडपाल की पत्नी नीतू थाने में मोबाइल गुम होने का मामला दर्ज कराया था। साइबर सेल ने सर्विलास के जरिये लोकेशन का पता लगा मोबाइल बरामद कर उसे सौंप दिया।

=======

चार उत्पाती गिरफ्तार

सोमेश्वर : शराब पीकर उत्पात मचाने पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। रानीखेत रोड प्रदीप सिंह रावत, चंदन सिंह, नाथू सिंह व लक्ष्मण सिंह निवासीगण ग्राम तल्ला सुरना बिंता (द्वाराहाट ब्लाक) शराब पीकर हंगामा काट रहे थे। एसओ राजेंद्र सिंह बिष्ट ने शांतिभंग के आरोप में चारों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चौखुटिया पुलिस ने असगोली द्वाराहाट के खुशाल सिंह को भी उत्पात मचाने पर बंदी बना लिया।

======

वाहन सीज

चौखुटिया : सड़क हादसों पर अंकुश को चले अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर बाइक चलाने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया। खीड़ा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बाखली तिराहे पर बेतरतीब रफ्तार में वाहन यूके 01बी 5302 दौड़ा रहे चालक प्रवीण कुमार मठपाल पुत्र निर्मल मठपाल निवासी मठपालखोला द्वाराहाट को रोक लिया। वह नशे में था। कागजात भी नहीं थे। उसका वाहन सीज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी