साहब लाखों रुपये लेकर ठेकेदार भाग गया

जागरण संवाददाता बागेश्वर शुक्रवार को चुचेर गांव के ग्रामीण और मजदूर कलक्ट्रेट पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 05:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 05:42 PM (IST)
साहब लाखों रुपये लेकर ठेकेदार भाग गया
साहब लाखों रुपये लेकर ठेकेदार भाग गया

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : शुक्रवार को चुचेर गांव के ग्रामीण और मजदूर कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया। कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन चुचेर, माजखेत-धरमघर मोटर मार्ग में उनका लाखों रुपये फंस गया है और ठेकेदार भाग गया है। उन्होंने ठेकेदार से धनराशि दिलाने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

करीब 65 किमी दूर चुचेर गांव के ग्रामीण और मजदूर शुक्रवार को डीएम से मिले। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले दो साल से चुचेर-माजखेत-धरमघर मोटर मार्ग का निर्माण हो रहा है। सड़क करीब 18 किमी तक काट दी गई है। सोलिग और डामरीकरण नहीं हुआ है। ठेकेदार ने मार्च में मजदूरी देने का वायदा किया था, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हो सका है। प्रवीण सिंह ने बताया कि 11 लाख 43 हजार 998 रुपये, दल बहादुर के 16 लाख 48 हजार 584 और राजन मेहरा के राशन के करीब छह लाख रुपये ठेकेदार को देने हैं। इसके अलावा करीब 65 मजदूरों की मजदूरी भी फंसी हुई है। वह गाजियाबाद का रहने वाला है। संबंधित विभाग से भी इस सिलसिले में बात की गई, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है। ठेकेदार को फोन करने पर वह नहीं उठा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मजदूरी दिलाने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि उनका भुगतान नहीं हुआ तो वे सात मई को धरना-प्रदर्शन करेंगे। इधर, डीएम ने कहा कि प्रकरण की जांच होगी और मजदूरों का न्याय मिलेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी