30 लाख रुपये डकार फर्जी बैंक फरार

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : अर्थलैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड माल रोड ने निवेशकों के 30 लाख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:53 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:53 AM (IST)
30 लाख रुपये डकार फर्जी बैंक फरार
30 लाख रुपये डकार फर्जी बैंक फरार

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : अर्थलैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड माल रोड ने निवेशकों के 30 लाख से अधिक रुपयों पर सेंधमारी कर दी है। निवेशकों ने इस मामले में कोतवाली में रिपोर्ट कर करा दिया है। बैंक 30 लाख से अधिक रुपये डकार कर पिछले एक साल से गायब बताया जा रहा हैं। दूसरे प्रदेशों में भी इस चिट फंड कंपनी के खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं।

मंगलवार को जिला मुख्यालय में मालरोड स्थित अर्थलैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड के कार्यालय में निवेशकों ने जमकर हंगामा काटा। निवेशक अपने पैसे वापस कराने को लेकर मैनेजर दीपक कुमार से बहस कर रहे थे। जब वहां से निवेशकों की समस्या का समाधान नहीं निकला तो वह कोतवाली पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने कथित बैंक मैनेजर को भी कोतवाली में बुलाकर पूछताछ की। निवेशकों ने बैंक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। निवेशक यशवंत ¨सह धनौला, आशा ¨सह, कला देवी, राजेंद्र परिहार, भरत रावत, बीना साह, गो¨वद ¨सह, दिनेश परिहार, शोभा देवी, माया ¨सह, नीमा देवी, लीला देवी, तुलसी पांडे, सुनीता टम्टा, मिनाक्षी, मोहनी देवी आदि का कहना है कि उनका 30 लाख से भी अधिक रुपये इस सोसाइटी के पास फंसा है। एक साल से वह अपना पैसा वापस मांग रहे हैं लेकिन बैंक मैनेजर टाल रहा है। कोतवाल टीआर वर्मा ने बताया कि निवेशकों की रिपोर्ट पर जांच शुरु कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर निवेशकों को उनके पैसे दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। .............

बरेली में भी दर्ज है मुकदमा अर्थलैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड के खिलाफ बरेली में भी मुकदमा दर्ज है। यहां भी यह फर्जी तरीके से बैंक खोल निवेशकों के लाखों रुपये लेकर चंपत हो चुका है। पुलिस इसके मालिकों की जांच में जुटी हुई हैं।

............... 5 साल पहले खुला बैंक अर्थलैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड ने बागेश्वर जिला मुख्यालय में मालरोड के पास लगभग पांच साल पहले अपना कार्यालय खोला था। इसका पता कागजों पर 2ए 45, राजस्थान हाउ¨सग बोर्ड कॉलोनी, एनएच 14, सिरोही, राजस्थान दर्शाया गया था। यह अभी तक जिला मुख्यालय के ही लोगों के 60 लाख से अधिक रुपये जमा करवा चुकी है।

............

मोटे ब्याज का दिया जाता था लालच अर्थलैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड की कार्यशैली बैंकों की तरह ही थी। यह निवेशकों से पैसे एफडी करवाता था। कई खातेधारकों ने प्रतिदिन के अनुसार भी खाते खुलवाए थे। जब खातेधारकों का समय पूरा हुआ तो वह अपने पैसे लेने इस बैंक के पास पहुंचे तो वह टालते रहे।

............. निवेशकों को पिछले एक साल से पैसा नहीं दिया गया है। इसका मुख्य ब्रांच उदयपुर राजस्थान में है। -दीपक कुमार, मैनेजर, अर्थलैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड

............... फर्जी बैंक के खिलाफ बरेली में भी मुकदमा दर्ज है। यहां भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। लोग फर्जी सोसाइटी के झांसे में ना आए। जांच परख कर ही अपना पैसा निवेश करें। -लोकेश्वर ¨सह, पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी