बिजली की लाइन पर गिरा चीड़ का पेड़

जासं बागेश्वर बारिश के बाद चीड़ के सूखे पेड़ गिरने लगे हैं। जिससे ऊर्जा निगम को भारी नुक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 10:46 PM (IST)
बिजली की लाइन पर गिरा चीड़ का पेड़
बिजली की लाइन पर गिरा चीड़ का पेड़

जासं, बागेश्वर: बारिश के बाद चीड़ के सूखे पेड़ गिरने लगे हैं। जिससे ऊर्जा निगम को भारी नुकसान हो रहा है। गुरुवार की शाम एक चीड़ का पेड़ चलती लाइन पर गिर गया। हालांकि को हादसा नहीं हुआ लेकिन अमतोड़ा और काकड़ा गांव की बिजली गुल हो गई।

जिले में बारिश का सिलसिला तेज होने लगा है। जिसकी मार सबसे अधिक ऊर्जा निगम को पड़ रही है। बीती रात अमतोड़ा के काकड़ा तोक में चीड़ का विशाल सूखा पेड़ मेन लाइन पर गिर गया। जिससे पूरे इलाके में बिजली की आपूíत ठप हो गई। बिजली जाने के बाद लोगों ने तत्काल ऊर्जा निगम को इतला किया, लेकिन रातभर आपूíत नहीं हो सकी। शिक्षक हेम चंद्र पांडे ने बताया कि गांवों में बिजली की आपूíत अक्सर चरमरा जाती है। जिससे लोगों के जरूर काम नहीं हो पाते हैं। रात में बिजली नहीं होने से जंगली जानवरों का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के पास मेन पावर की भी कमी है। कठिन रास्ते और जंगल में रात को लाइन दुरुस्त कर पाना भी मुश्किल है। ग्रामीण जुगल कांडपाल ने कहा कि बिजली ठप होने से बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो गया है। कहा कि वन विभाग पुराने सूखे चीड़ के पेड़ों को नहीं काट रहा है। जिससे ऊर्जा निगम का नुकसान बढ़ते जा रहा है।इधर, ईई भास्कर पांडे ने कहा कि बिजली लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है और जल्द आपूíत बहाल कर दी जाएगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी