11 केवी लाइन पर चिपका उल्लू, बिजली गुल

जागरण संवाददाता बागेश्वर 11 केवी की लाइन पर मंगलवार की सुबह उल्लू चिपक गया जिससे शहर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 03:42 PM (IST)
11 केवी लाइन पर चिपका उल्लू, बिजली गुल
11 केवी लाइन पर चिपका उल्लू, बिजली गुल

जागरण संवाददाता बागेश्वर : 11 केवी की लाइन पर मंगलवार की सुबह उल्लू चिपक गया, जिससे शहर की बिजली करीब चार घंटे गुल रही। उपभोक्ताओं की सूचना पर विभाग सक्रिय हुए और करीब चार घंटे के बाद शहर की बिजली सुचारू हो सकी।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे बजाज शोरूम भरतोला के समीप 11 केवी के डबल पोल पर एक उल्लू चिपक गया। इससे तार आपस में टकराए और शॉट सर्किट हो गया। इस कारण शहर से लेकर गांव की बिजली गुल हो गई। उपभोक्ताओं परेशान हो गए और तत्काल बिजली दफ्तर में फोन से शिकायत दर्ज की। विभाग करीब दो घंटे बाद सक्रिय हुआ और फाल्ट खोजा गया। भतरोला के समीप एक उल्लू मेन लाइन के तार पर चिपका हुआ दिखाई दिया और उसे अलग किया गया। कर्मचारियों ने बताया कि उल्लू करंट की चपेट में आने से मर गया था, जिसे दफना दिया गया। इधर, शहर की बिजली चार घंटे गुल रहने से ऊर्जा निगम के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरीश सोनी ने कहा कि सुबह-शाम बिजली की जरूरत रहती है और उसी समय बिजली चले जाने से लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। इधर, ईई भास्कर पांडे ने कहा कि शहर और बाजार क्षेत्र में बिजली प्रभावित रही।

chat bot
आपका साथी