आधे नगर को तीसरे दिन मिल रहा पेयजल

जागरण संवाददाता बागेश्वर शहर के आधे हिस्से में पेयजल की सुचारू व्यवस्था नहीं हो पा रही ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:00 PM (IST)
आधे नगर को तीसरे दिन मिल रहा पेयजल
आधे नगर को तीसरे दिन मिल रहा पेयजल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: शहर के आधे हिस्से में पेयजल की सुचारू व्यवस्था नहीं हो पा रही है। अमसरकोट पेयजल लाइन अभी भी पटरी पर नहीं आ सकी है। वहीं, देवलेत गांव में भी पेयजल का संकट गहरा गया है। जिससे उपभोक्ताओं मे भारी आक्रोश है।

दो-दो नदियां और आधा दर्जन योजनाएं फिर भी नगर को भरपूर पानी देने में पेयजल महकमे नाकाम साबित हो रहे हैं। पिछले माह से अमसरकोट पेयजल योजना चरमराइ हुई है। नदीगांव, मजियाखेत, तहसील रोड आदि स्थानों पर जलसंस्थान ने टैंकरों के जरिए पानी भी वितरित किया। योजना की मरम्मत नहीं होने से अब तीसरे दिन लोगों को पानी मुहैया हो रहा है। तहसील निवासी हरीश मनराल, बसंत मनराल, पूरन पंत, राजेंद्र उपाध्याय, नरेश उप्रेती, कमला देवी, विमला देवी, सरस्वती देवी, गीता देवी, पार्वती देवी आदि ने कहा कि तीसरे दिन पानी आ रहा है और वे प्राकृतिक स्त्रोतों का रुख करने को मजबूर हैं। दीपावली पर्व से पूर्व पानी की सुचारू व्यवस्था नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। उधर, देवलेत गांव में एक पखवाड़े से पेयजल का संकट गहराया हुआ है। 36 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी लोग पानी को तरस रहे हैं। पानी के अभाव में 26 परिवार के लोगों की दिनचर्या गड़बड़ा गई है। ग्रामीणों ने बताया उन्होंने संविदा में रखे चौकीदार को अवगत करवा दिया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं। ग्रामीण हरीश राम, संजय साहनी, पार्वती देवी, शंकर राम, पुष्कर राम, जगदीश राम आदि ने जल संस्थान से जल्द योजना ठीक करने की मांग की है। इधर, जेई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तुषरेड़ा-देवलेत पेयजल योजना को तुरंत ठीक करने के लिए संबंधित को फोन से सूचित कर दिया है। योजना से जल्द पानी की आपूíत करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी