पुलिस कर्मियों को सीओ ने दिए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र जोशी ने कांडा थाना में अर्धवाíषक निरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 03:57 PM (IST)
पुलिस कर्मियों को सीओ ने दिए दिशा-निर्देश
पुलिस कर्मियों को सीओ ने दिए दिशा-निर्देश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र जोशी ने कांडा थाना में अर्धवाíषक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी और निदान का भरोसा दिलाया। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

सीओ ने निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, भवन का निरीक्षण किया और मौजूद सभी अस्लाह, कारतूस, अभिलेख, रोकड़ बही, अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, ड्यूटी चार्ट की जांच की। हवालात, मालखाना, भोजनालय, बैरिक आदि का भी निरीक्षण किया। जिसमें विशेष तौर पर भोजनालय ओर बैरिकों की सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों से अस्लाह, कारतूसों की जानकारी ली और हैंड¨लग करवाई की। थाने पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री का भी निरीक्षण किया और उसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारी सम्मेलन में भाग लिया और उनकी समस्याएं सुनी। उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पुलिस का अहम रोल होता है। सुरक्षा के साथ ही वे वोट भी करेंगे। क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब आदि की रोकथाम के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी