चार डॉक्टरों के स्थानांतरण पर आक्रोश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिला अस्पताल के चार चिकित्सकों के स्थानांतरण पर स्थानीय लोगों में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 04:16 PM (IST)
चार डॉक्टरों के स्थानांतरण पर आक्रोश
चार डॉक्टरों के स्थानांतरण पर आक्रोश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिला अस्पताल के चार चिकित्सकों के स्थानांतरण पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में युवा कांग्रेस ने डीएम को ज्ञापन देकर स्थानांतरण रोकने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि यदि स्थानांतरण नहीं रोका गया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

जिला अस्पताल के चार चिकित्सकों का स्थानांतरण अन्य जनपदों में कर दिया गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर पहले से ही लोगों में समस्या बनी हुई है। इसी बीच चार प्रमुख चिकित्सकों के ट्रांसफर से स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाएगी। इस संबंध में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने डीएम रंजना से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने चिकित्सकों का स्थानांतरण रोकने के लिए कहा। जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष पंत, ईएनटी सर्जन डॉ. दिलीप जिले के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन दोनों के जाने से चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित होगी। साथ ही सीएमएस बसंत कुमार व प्रणव प्रताप का स्थानांतरण किया जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो जाएगी। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज कोरंगा, गो¨वद कठायत, रंजीत दास, मनोज कुमार, दीपक खेतवाल, कुलदीप मेहता, प्रेम प्रकाश पाठक, रमेश भंडारी, प्रकाश आर्या, गोकुल परिहार, संजय चन्याल, कवि जोशी, शमीम अहमद, भीम कुमार, बाल कृष्ण, मनोज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी