बागेश्वर में दिन भर छाई रही धुंध, सूर्यदेव ओझल

जागरण संवाददाता बागेश्वर दिवाली पर्व पर हुई जमकर आतिशबाजी के बाद शहर धुंआ-धुंआ हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 08:11 PM (IST)
बागेश्वर में दिन भर छाई रही धुंध, सूर्यदेव ओझल
बागेश्वर में दिन भर छाई रही धुंध, सूर्यदेव ओझल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: दिवाली पर्व पर हुई जमकर आतिशबाजी के बाद शहर धुंआ-धुंआ हो गया है। वहीं बुधवार की सुबह से आसमान में हल्की बादल छाने से सूर्यदेव आंखों से ओझल रहे। सुबह-शाम अब गुनगुनी ठंड भी शुरू हो गई है।

दिवाली के बाद पारा भी धीरे-धीरे लुढ़कने लगा है और ठंड बढ़ने से लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं। बुधवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे और आतिशबाजी के धुंए ने वातारण को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया। जिससे सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके हालांकि दोहपर बाद गुनगुनी धूप का लोगों ने जरूर आनंद लिया। यदि आसमान में बादल रहे तो बारिश के आसार बनेंगे और किसानों के लिए यह बारिश बेहतर मानी जा रही है। उन्हें रबी की फसल की बुवाई से पहले बारिश का लंबे समय से इंतजार है। इधर, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग से अभी नया अपटेड नहीं आया है।

chat bot
आपका साथी