जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन को मारी टक्कर

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : यातायात अनियमितता पर पुलिस का जांच अभियान मात्र दिखावा साबित हो रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 03:42 PM (IST)
जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन को मारी टक्कर
जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन को मारी टक्कर

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : यातायात अनियमितता पर पुलिस का जांच अभियान मात्र दिखावा साबित हो रहा है। देर रात तक सड़क पर नशे में धुत चालक कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के वाहन में भी नशेड़ी चालक ने टक्कर मार दी। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी की इनोवा गाड़ी में नशे में धुत वाहन चालकों ने टक्कर मार दी। सोमवार की रात करीब पौने 10 बजे कठायतबाड़ा में खड़ी गाड़ी में तेज रफ्तार में आ रहे ऑल्टो चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे जिला पंचायत अध्यक्ष का वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑल्टो वाहन मौके पर ही बंद हो गई। नशेड़ियों ने अपना वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बताया कि ऑल्टो में कई लोग सवार थे। जो कि नशे में काफी देर से हंगामा कर रहे थे। रात 10 बजे हुई इस घटना की जानकारी एसपी मुकेश कुमार को दी गई। जिसके बाद उन्होंने बताया कि मामले से एसएचओ को अवगत करा दिया गया है। एसएचओ के निर्देश पर ऑल्टो वाहन डिग्री कॉलेज के पास से बरामद किया गया।

........... एल्कोमीटर बना दिखावा आए दिन पुलिस अधिकारी एल्कोमीटर से नशेड़ियों की जांच का दावा करते हैं। जबकि एल्कोमीटर से जांच होने के बाद भी नशे में धुत चालक रोज दुर्घटना को अंजाम दे रहे हैं। ------

रात करीब 10 बजे कपकोट रोड पर आरे निवासी चालक ने वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस ने चालक को ट्रेस कर लिया है। नशे में वाहन चलाने के मामले बढ़ रहे हैं। इस संबंध में पुलिस को जांच अभियान तेज करने की जरूरत है। -हरीश ऐंठानी, जिला पंचायत, अध्यक्ष, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी