अनंतनिधि को-आपरेटिव सोसायटी के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता बागेश्वर अनंतनिधि को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़े एजेंट और खाताधारकों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 11:17 PM (IST)
अनंतनिधि को-आपरेटिव सोसायटी के खिलाफ प्रदर्शन
अनंतनिधि को-आपरेटिव सोसायटी के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: अनंतनिधि को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़े एजेंट और खाताधारकों ने सोसायटी के खिलाफ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 70 दिन के लिखित आश्वासन के बाद भी उनकी धनराशि उन्हें नहीं लौटाई जा रही है। फोन करने पर सोसायटी के मालिक अब फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इस पीड़ा को लेकर गुरुवार को डीएम तथा एसपी से मिलने का निर्णय लिया गया।

मालूम हो अनंतनिधि कोआपरेटिव सोसायटी में जिले के उपभोक्ताओं का डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है। सोसायटी के दफ्तर पर बुधवार को एजेंटों ने उपभोक्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। एजेंट इंदु चौधरी, बसंती देवी, मंजू गिरी, कविता, मंजू देवी, दीपा, शोभा ने कहा कि सोसायटी ने उच्च दर में व्याज देने की बात कहकर जिले में अपनी शाखा खोली। इसमें उन्हें एजेंट के रूप में नियुक्ति दी। सभी ने करीब सात साल तक यहां काम किया। इस दौरान कई लोगों के खाते भी खुलवाए। लाखों रुपये जमा भी करवाए। अब सोसायटी रुपये लौटाने के बजाए ताला लगाकर चंपत हो गई है। वक्ताओं ने कहा कि गत दिनों मामला पुलिस में भी दर्ज किया गया। मई में सोसायटी के मालिक 70 दिन के भीतर रकम लौटाने का लिखित आश्वासन दिया था। अब समय सीमा समाप्त हो गई है। संपर्क करने पर उसका फोन स्विच ऑफ हो गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वे गुरुवार का नवागत एसपी तथा डीएम से मिलेंगे। इस मौके पर दीपा, भावना, धना, दीपा देवी, समता, कपला, अनीता, खिला देवी, सुनीता थापा, चंपा, प्रभा, पुष्पा देवी आदि खाताधारक मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी