हुनर कोई भी काम बना देगा आसान : डीएम

बागेश्वर क्षेत्र में चल रहे एलईडी बल्ब प्रशिक्षण शिविर का समापन। महिलाओं को डीएम ने बांटे प्रमाण पत्र।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:01 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:01 PM (IST)
हुनर कोई भी काम बना देगा आसान : डीएम
हुनर कोई भी काम बना देगा आसान : डीएम

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: उरेडा और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का ब्लाक सभागार में आयोजित एलइडी प्रशिक्षण का समापन हो गया है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने इस दौरान महिलाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए।

शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हम कोई भी कार्य शुरू करते हैं, तो वह सर्वप्रथम कठिन लगता है। जब उसे प्रारंभ करते हैं, तो वह धीरे-धीरे आसान लगने लगता है। उस कार्य में सरलता व सहजता आए, इसलिए इस प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। यह शुरूआत है और हुनर है तो काम आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एलइडी से संबंधित ग्रोथ सेंटर हैं। स्वयं सहायता समूहों ने यदि बेहतर कार्य किया तो जिले में भी ग्रोथ सेंटर का प्रस्ताव लाया जाएगा। तीनों विकास खंडों में ग्रोथ सेंटरों के लिए भूमि भी तलाशी जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, पीडी ग्राम्य विकास शिल्पी पंत, आरसेटी निदेशक देवेंद्र सिंह गुंज्याल, परियोजना अधिकारी उरेडा राकी कुमार, बीडियो गंगा सिंह गोस्वामी, ओम वीर सिंह, प्रवीण सिंह, विवेक सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी