जिले में 68 क्षेत्रों में धधके जंगल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिले में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिससे पूर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 11:51 PM (IST)
जिले में 68 क्षेत्रों में धधके जंगल
जिले में 68 क्षेत्रों में धधके जंगल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिले में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिससे पूरा जिला धुएं और राख से भर गया है। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है। गुरुवार तक जंगल में आग लगने के कुल 68 मामले दर्ज किए गए हैं। जिला प्रशासन व वन विभाग आग बुझाने की बात अवश्य कर रहा है। लेकिन आग लगने के कारणों पर कोई बात नहीं की जा रही है। जिसका परिणाम है कि एक आग बुझने से पहले ही कई दूसरे मामले सामने आ रहे हैं। सीमित संसाधनों के चलते आग से नुकसान का दायरा बढ़ गया है। वन विभाग का कहना है कि गुरुवार तक आग से कुल 175 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल कर खाक हो गया है। जिससे अनुमानित तीन लाख 90 हजार 575 रुपए वन संपत्ति की हानि हुई है। =============

रैक व झाप से बुझा रहे आग

बागेश्वर: वन क्षेत्र में लगी आग को विभागीय कर्मचारी रैक व झाप से बुझा रहे हैं। चीड़ के पेड़ों में लगी भीषण आग झाप से कैसे बुझ रही है यह आश्चर्य की बात है। विभाग का कहना है कि वन क्षेत्र में पानी व अन्य संसाधन नहीं होने से काउंटर फायर का भी सहारा लिया जा रहा है। =============

खेत में जला रहे पराली

बागेश्वर: पराली जलाने से भी जिले में धुएं में इजाफा हो रहा है। नदी गांव क्षेत्र में खेत में फसल के अवशेष को आग के हवाले कर दिया जा रहा है। प्रशासन की मनाही के बाद भी काश्तकार पराली जला रहे हैं। =========== दमा व आंखों में जलन के बढ़े मरीज

बागेश्वर: प्रभारी सीएमएस व नेत्र चिकित्सक डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि आंखो में जलन के मामले बीते एक सप्ताह में तेजी से बढ़े हैं। वहीं फिजीशियन डॉ. अब्बास ने बताया कि सांस फूलने, एलर्जी आदि के रोज 50 से 60 मामले आ रहे हैं। ------ जंगल में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र में जाकर आग को बुझाने की कोशिश जारी है।

-आरके ¨सह, डीएफओ, बागेश्वर ============ घास के लुट्टे में लगी आग बागेश्वर: मंगल ¨सह थापा पुत्र दीवान ¨सह थापा निवासी ग्राम बिलौना के घास के तीन लुट्टे में आग लग गई। गुरुवार दोपहर को लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। सूचना पर फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। ग्राम प्रधान कैलाश गढि़या ने बताया कि यदि अग्निशमन की गाड़ी समय पर न पहुंचती तो कई मकान आग की चपेट में आ जाते। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी एनडी पांडे भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया

chat bot
आपका साथी