50 गांवों की बिजली 12 घंटे बाद सुचारू

जागरण संवाददाता बागेश्वर जिले में बिजली की लाइनें जंगल और रिहायशी इलाके से गुजर रही ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 11:13 PM (IST)
50 गांवों की बिजली 12 घंटे बाद सुचारू
50 गांवों की बिजली 12 घंटे बाद सुचारू

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिले में बिजली की लाइनें जंगल और रिहायशी इलाके से गुजर रही है। आए दिन पेड़ गिरने और अन्य के कारण आपूíत पटरी से उतर जाती है। शहर से सटे भागीरथी इलाके में बीते शनिवार की शाम एकाएक आपूíत ठप हो गई और 50 परिवारों ने रात अंधेरे में काटी।

नगर पालिका क्षेत्र में गांव आने के बावजूद भी वहां बिजली की सुचारू व्यवस्था कर पाना ऊर्जा निगम के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। वार्डों में स्ट्रीट लाइटें तक नहीं लग सकी हैं। जिससे यहां जंगली जानवरों का भय बना हुआ है। भागीरथी क्षेत्र में बीते शनिवार की देर शाम ट्रांसफार्मर की मुख्य लाइन में सूखे पेड़ की टहनी गिर गई। केबिल और सस्पेंसन क्लैंप क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे इलाके के 50 परिवार प्रभावित रहे। हालांकि विभाग ने देर शाम तक लाइन को दुरुस्त करने की भरपूर कोशिश की लेकिन आपूíत सुचारू नहीं हो सकी। इधर, ईई भाष्करानंद पांडे ने बताया कि क्षेत्र में रविवार की सुबह करीब 11 बजे आपूíत सुचारू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी