बैटरी टेस्ट में 20 बालक पास

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के सौजन्य और जिलाधिकारी के मा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 06:37 PM (IST)
बैटरी टेस्ट में 20 बालक पास
बैटरी टेस्ट में 20 बालक पास

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के सौजन्य और जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में जिला खेल विभाग द्वारा संचालित स्पो‌र्ट्स कालेज, आवासीय खेल छात्रावास, भारतीय खेल प्राधिकरण हेतु खेल प्रतिभा खोज का बैटरी टेस्ट का समापन हो गया है। 20 बालकों को खेल विभाग ने किट प्रदान किए।

डिग्री कॉलेज खेल मैदान में आयोजित दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन मुख्य शिक्षाधिकारी हरीश चंद्र ¨सह रावत ने किया। कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। बालकों की प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। सरकार ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों का स्पोट्रर्स कालेजों में प्रशिक्षण करा रही है। जिसके लिए प्राथमिक चरण में बैटरी टेस्ट किया गया। उन्होंने अव्वल रहे प्रतिभागियों को बधाई दी। खेल अधिकारी विनोद ¨सह वल्दिया ने बताया कि दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में 48 बालकों का प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के तहत बैटरी टेस्ट किया गया। जिसमें 20 बालक सफल हुए और उन्हें खेल विभाग ने किट प्रदान किया। इस मौके पर उप खेल अधिकारी गुंजन बाला, खेल समन्वयक कमलेश तिवारी, मनोज राठौर, नीरज पांडे, संजीव खेतवाल, गणेश ¨सह धपोला, कविता कुंवर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी