चार सड़कों के कायाकल्प को 14.97 करोड़ मंजूर

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहीं जिले की चार सड़कों का जल्द कायाकल्प होगा। इसके लिए पैसा मंजूर हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 06:13 AM (IST)
चार सड़कों के कायाकल्प को 14.97 करोड़ मंजूर
चार सड़कों के कायाकल्प को 14.97 करोड़ मंजूर

जासं, बागेश्वर: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहीं जिले की चार सड़कों का जल्द कायाकल्प होगा। भारत सरकार ने इन सड़कों के लिए 14 लाख, 97 हजार की धनराशि स्वीकृत कर दी है। इस राशि से इन सड़कों पर डामरीकरण तथा सुधारीकरण का काम होगा।

क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि जो राशि केंद्र सरकार ने स्वीकृत की है, उसमें से चार सड़कों की मरम्मत होगी। इसमें विजयपुर- रणकांडे के लिए पांच करोड़, 31 लाख की धनराशि स्वीकृत है। इससे साढ़े किमी सड़क को लाभ होगा। इसी तरह कुचौली-टकनार के लिए तीन करोड़, 81 लाख, कांडा पड़ाव- पंकचौड़ा दो करोड़, 25 लाख तथा कांडा-रावतसेरा- बांस पठान के लिए दो करोड़, 90 लाख की धनराशि स्वीकृति की है। इन सड़कों में डामरीकरण तथा सुधारीकरण का काम होगा। जल्द इसके लिए निविदा कराई जाएगी। क्षेत्र के लोगों को जल्द सड़क का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जबसे केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनी है तब से गांव-गांव में सड़क का जाल बिछ गया है।

chat bot
आपका साथी