कपकोट में 12 एमएम बारिश, चार सड़कें बंद

कपकोट क्षेत्र में बारिश से चार सड़कें बंद।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:12 AM (IST)
कपकोट में 12 एमएम बारिश, चार सड़कें बंद
कपकोट में 12 एमएम बारिश, चार सड़कें बंद

जासं, बागेश्वर: कपकोट क्षेत्र में सोमवार की रात झमाझम बारिश हुई। जिससे चार सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा भर गया है। जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सरयू नदी में सिल्ट आने से पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हो गईं हैं। जबकि जिले के अन्य हिस्सों में बारिश की बूंद नहीं गिरी। चटक धूप निखरने से उमस बढ़ी और लोग परेशान रहे। सितंबर माह में बारिश नहीं होने से किसानों के सामने सिचाई के पानी का संकट पैदा हो गया था। कपकोट में सोमवार की रात 12.50 एमएम बारिश होने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन चार सड़कों पर मलबा आने से वह यातायात के लिए प्रभावित हो गई हैं। धपोली-जेठाई, हवीनकुलवान सड़क मलबा आने से भारी वाहनों के बंद है। कपकोट-कर्मी-तोली-बघर और रौल्याना-लोहागड़ी सड़क पर मलबे के कारण आवाजाही अवरुद्ध है। सड़क बंद होने से लोगों के जरूरी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, सरयू नदी में सिल्ट आने से पानी गंदा हो गया है। जिससे कठायतबाड़ा और खरेही पंपिग योजना मंगलवार की सुबह पंप नहीं हो सकी। जिससे नगर से लेकर गांव तक पेयजल संकट पैदा हो गया है। इधर, बागेश्वर, गरुड़, कांडा, काफलीगैर आदि क्षेत्रों में मंगलवार को चटक धूप निकली। जिससे तापमान में वृद्धि हुई और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। उधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि बंद सड़कों को खोलने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

chat bot
आपका साथी