100 प्रवासियों की दो बसों से वतन वापसी

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ ख्खड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:05 PM (IST)
100 प्रवासियों की दो बसों से वतन वापसी
100 प्रवासियों की दो बसों से वतन वापसी

जासं, बागेश्वर: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। प्रशासन नेपाल और अन्य राज्यों के मजदूरों को उनके वतन वापसी में जुटा हुआ है। 100 बाहर के मजदूरों को शनिवार को उनके वतन को भेजा गया।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देशन पर जिला प्रशासन अपने वतन को जाने वाले नेपाल मूल के मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिग और स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है। शनिवार को 100 प्रवासी मजदूरों को तीन बसों के माध्यम से उनके घर भेजा गया। इससे पूर्व डिग्री कालेज परिसर में मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इंसीडेंट कमांडर एके जॉन ने मजदूरों को शारीरिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने को कहा। इसके बाद उन्हें नाश्ता, चाय आदि वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि मजदूरों को निर्धारित एसओपी के अनुरूप बस के माध्यम से भेजा जा रहा है। अब तक 776 नेपाली मूल के प्रवासी मजदूरों के अलावा देश के अन्य राज्यों के 943 लोगों की वतन वापसी हो गई है। इस मौके पर नोडल अधिकारी अनिल चौधरी, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, रविद्र नैनवाल, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी