पल्यूड़ा पेयजल योजना ठप, टैंकरों से बुझाई प्यास

संवाद सहयोगी सोमेश्वर (अल्मोड़ा) सोमेश्वर तहसील में करीब आठ हजार से अधिक लोगों को पेयजल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 11:06 PM (IST)
पल्यूड़ा पेयजल योजना ठप, टैंकरों से बुझाई प्यास
पल्यूड़ा पेयजल योजना ठप, टैंकरों से बुझाई प्यास

संवाद सहयोगी, सोमेश्वर (अल्मोड़ा) : सोमेश्वर तहसील में करीब आठ हजार से अधिक लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने वाली पल्यूड़ा पेयजल योजना में आए फाल्ट को अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है। मंगलवार को हांलाकि विभाग ने बाजार क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूíत की, लेकिन टैंकरों से भी लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिल पाया। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले छह दिनों से पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

सोमेश्वर बाजार समेत आसपास के दर्जनों गांवों को पेयजल मुहैया कराने वाले पल्यूड़ा पेयजल लाइन के टूट जाने से इस क्षेत्र में पिछले दी दिनों से पेयजल की आपूíत नहीं हो पाई है। लोग कोसी नदी समेत आसपास के नौले धारों से जैसे तैसे पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। पेयजल किल्लत को देखते हुए मंगलवार को विभाग ने यहां पानी का एक टैंकर तो भेजा, लेकिन इसके बाद भी लोगों का जरूरत पूरी नहीं हो सकी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर के न पहुंच पाने के कारण वहां पेयजल संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों से कई बार इस योजना की पूरी तरह मरम्मत करने की मांग की गई, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। जिस कारण जर्जर हो चुकी पेयजल लाइनें अब यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। इधर विभाग के अवर अभियंता महेंद्र बिष्ट ने बताया कि फाल्ट को ढूंढ लिया गया है। जल्द ही लाइन को ठीक करा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी