सल्ट और बाड़ेछीना में मिले दो संदिग्ध

अल्मोड़ा जिले के दो विकास खंडों में दो और कोरोना संदिग्ध मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:14 AM (IST)
सल्ट और बाड़ेछीना में मिले दो संदिग्ध
सल्ट और बाड़ेछीना में मिले दो संदिग्ध

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : जिले के दो विकास खंडों में दो और कोरोना संदिग्ध मिले हैं। दोनों को एहितयात के तौर पर बेस अस्पताल में आइसोलेटेड किया गया है। दोनों के नाक और गले का स्वैप जांच के लिए भेजा गया है।

सल्ट तहसील के एक गांव में बीते दिनों एक युवक आबूधाबी से लौटा था। अचानक स्वाथ्य खराब होने के बाद उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध मानते हुए उसे अल्मोड़ा के बेस अस्पताल भेजा गया है। इसी तरह बाड़ेछीना क्षेत्र के एक गांव में भी एक कुछ दिनों पहले अपने गांव लौटा था। उसकी तबीयत भी अचानक खराब हुई तो उसे भी बेस अस्पताल लाया गया और आदइसालेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। बेस अस्पताल के सीएमएस डा. एससी गढ़कोटी ने बताया कि दोनों संदिग्धों को ट्रैवल हिस्ट्री और अन्य लक्षणों को देखते हुए उनके नाक और गले का स्वैप जांच के लिए भेजा गया है। जिले में अब तक कोरोना संदिग्धों की संख्या 9 हो गई है। जिनमें में सात की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

chat bot
आपका साथी