दो और ग्रामीणों ने शुरू किया आमरण अनशन

पेयजल समेत शिक्षकों की तैनाती की माग को लोधियाखान क्षेत्र के ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:16 AM (IST)
दो और ग्रामीणों ने शुरू किया आमरण अनशन
दो और ग्रामीणों ने शुरू किया आमरण अनशन

संवाद सहयोगी, रानीखेत : पेयजल समेत शिक्षकों की तैनाती की माग को लोधियाखान क्षेत्र के ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। तीसरे दिन दो और आंदोलनकारी महेश चंद्र नैनवाल व नैन सिंह ने भी आमरण अनशन शुरू कर दिया है। दो टूक चेतावनी दी है कि जब तक मागों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा।

ताड़ीखेत व बेतालघाट ब्लॉक से सटे मुसोली, बयेड़ी, मटेला, बिल्लेख, बलियाली, लोधियाखान आदि तमाम गावों के ग्रामीण लंबे समय से पेयजल समस्या के समाधान व जीआइसी लोधियाखान में प्रधानाचार्य समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को आंदोलनरत हैं। धूराफाट संघर्ष समिति के बैनर तले लोधियाखान में ग्रामीणों ने कहा कि शासन प्रशासन आंदोलनकारियों की सुध न लेकर उपेक्षा कर रहा है। रविवार को संघर्ष समिति अध्यक्ष पूरन पाडे व जीवन सिंह के साथ महेश चंद्र नैनवाल व नैन सिंह भी आमरण अनशन पर डट गए हैं। चेतावनी दी कि जब तक समस्या का समाधान नहीं किया जाता आदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान कैलाश बेलवाल, प्रेम सिंह, मुन्नी देवी, हेमा देवी, तुलसी देवी, कमला देवी, पूजा देवी, कुंती देवी, गंगा देवी, शाति देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी