अल्मोड़ा महोत्सव की तैयारियों को कसी कमर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नगर में आयोजित होने वाले अल्मोड़ा महोत्सव को लेकर प्रशासन ने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 05:55 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 05:55 PM (IST)
अल्मोड़ा महोत्सव की तैयारियों को कसी कमर
अल्मोड़ा महोत्सव की तैयारियों को कसी कमर

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : नगर में आयोजित होने वाले अल्मोड़ा महोत्सव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने इस महोत्सव के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश सीडीओ को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी इस महोत्सव में जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

अल्मोड़ा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएं। कलाकारों के रहने और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही महोत्सव की सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल उदयशंकर नाट्य अकादमी, जागेश्वर व रानीखेत में साफ सफाई के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, एसडीएम अवधेश कुमार, परिवहन अधिकारी आलोक जोशी, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, तहसीलदार खुशबू आर्या, महाप्रबंधक उद्योग दीपक मुरारी समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी