दीयों की रोशनी में जय श्रीराम से गूंजा पहाड़

श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू होने पर समूचे पर्वतीय अंचल में मध्यरात्रि बाद तक दीयों की रोशनी में जय श्रीराम गूंजा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 09:54 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 09:54 AM (IST)
दीयों की रोशनी में जय श्रीराम से गूंजा पहाड़
दीयों की रोशनी में जय श्रीराम से गूंजा पहाड़

संस, अल्मोड़ा/ रानीखेत : श्रीराम मंदिर निर्माण शुरू होने पर समूचे पर्वतीय अंचल में मध्यरात्रि बाद तक शंखनाद के बीच दिवाली मनाने का दौर चलता रहा। आतिशबाजी के साथ जयश्री राम का उद्घोष भी गूंजता रहा। खुशी मनाने का यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा।

सोमेश्वर में बौरारौ घाटी में बुधवार देर रात खेल मैदान में 1008 जलते दीयों से भारत माता की तस्वीर बनाई गई। जयश्री राम, स्वास्तिक आदि प्रतीक भी तैयार किए गए। कार्यक्रम में जगदीश सिंह बौरा, नीरज सिंह, राहुल सिंह, ललित बौरा, मोहित सिंह, अनिल सिंह, गोपाल बौरा, महेंद्र सिंह, गिरीश सिंह, संजय बौरा आदि शामिल रहे। इधर, बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति से जुड़े लोगों ने भी मिठाई व प्रसाद वितरण किया। दीप जलाए। इस अवसर पर महंत कैलाश गिरि महाराज, सूरज साह, तलाड़बाड़ी के प्रधान किशन सिंह, दिनेश गोयल, अभय साह, कृष्णमुरारी अग्रवाल, मनोज वर्मा, पूरन चंद्र कांडपाल, हरीकृष्ण खत्री, राजेंद्र सिंह बिष्ट, कैलाश जोशी, कमलेश जोशी, कमल वर्मा, कन्नू बिष्ट, पीसी जोशी, राजेंद्र कनवाल, केसर खनी, पुष्कर कनवाल, महेंद्र रावत, दिनेश जोशी, मनीष जोशी, हेमंत रावत, मनीष साह, अजय वर्मा, साकेत साह, सोनू जोशी आदि उपस्थित रहे। वहीं पर्यटन नगरी रानीखेत में भाजपाइयों ने मिठाई बांटी।

chat bot
आपका साथी