दैणा होया खोली का गणेशा हो..

जागरण संवाददाता द्वाराहाट स्याल्दे मेले की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रही। जहां स्कूली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 04:07 PM (IST)
दैणा होया खोली का गणेशा हो..
दैणा होया खोली का गणेशा हो..

जागरण संवाददाता, द्वाराहाट : स्याल्दे मेले की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रही। जहां स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से विभिन्न प्रांतों की संस्कृति के दीदार कराए वहीं उत्तराखंड रॉक क्लब दिल्ली से पहुंचे कलाकारों का गणेश तांडव खास आकर्षण का केंद्र रहा। देर रात तक लोग प्रस्तुतियों पर थिरकते रहे।

बीती सोमवार को ओड़ा भेंटने की रस्म अदायगी के बाद देर शाम स्थानीय व बाहर से पहुंचे सास्कृतिक कलाकारों के नाम रही। ऐतिहासिक शीतलापुष्कर मैदान में इंद्रधनुषीय मंच पर देर रात तक विद्यालयी टीमों के अलावा स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों पर देर रात्रि दर्शक थिरकते रहे। कार्यक्रमों की शुरुआत गणेश वंदना 'दैणा होया खोली का गणेशा हो, दैणा होया पंचनामा देवा हो..' से की। बाद में स्थानीय युवा लोक गायक मनीष कुमार ने 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू..', तथा दयाल आर्या ने 'कोरा कागज था ये मन मेरा..' की शानदार प्रस्तुति दी। सरस्वती विद्या मंदिर व विवेकानन्द इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुमाऊंनी व गढ़वाली गीत नृत्य पेश कर खूब वाहवाही लूटी। दिल्ली से पहुंची उत्तराखंड रॉक क्लब के कलाकारों ने शिव ताडव की शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को शिवमय बना दिया। विधायक महेश नेगी ने कलाकारों का स्वागत किया। संचालन गगन दीप वर्मा ने किया। इस मौके पर मेला समिति अध्यक्ष मुकेश साह, पूर्व अध्यक्ष कंचन साह, हेम रावत, जगत रौतेला, गिरीश चौधरी, भूपेंद्र कांडपाल, वीरर्ेंद्र मठपाल, आशीष वर्मा, प्रताप बिष्ट, मनीष चौधरी, दीपा साह आदि मौजूद रहे।

==============

बच्चों ने उठाया झूलों का लुत्फ, महिलाओं ने की खरीदारी

मंगलवार को जहां मेला देखने वालों की तांता लगा रहा वहीं शीतलापुष्कर मैदान में लगी मीना बाजार में महिलाओं ने जमकर खरीदारी भी की। बच्चों ने मेला स्थल पर लगे झूलों का खूब लुत्फ उठाया। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे लोगों ने सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ा व घरेलू उपयोग के सामान आदि की जमकर खरीदारी की। वहीं चौखुटिया रोड, मुख्य चौराहा, रानी उन्खेत रोड, रामलीला मैदान, दूनागिरि व आसपास के खेतों में लगे दुकानों से भी लोगों ने खूब खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी