छात्र-छात्राओं ने की नारेबाजी, पुतला फूंका

अल्मोड़ा में एसएसजे परिसर के छात्र-छात्राओं ने हाथरस (उप्र) कांड के विरोध में प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:14 AM (IST)
छात्र-छात्राओं ने की नारेबाजी, पुतला फूंका
छात्र-छात्राओं ने की नारेबाजी, पुतला फूंका

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : हाथरस (उप्र) कांड के विरोध में एसएसजे परिसर के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को उप्र सरकार का पुतला फूंका। साथ ही इस घटना के आरोपितों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर उपाय किए जाने की मांग उठाई गई।

अपरान्ह में एसएसजे परिसर की छात्र-छात्राएं स्थानीय चौघानपाटा में एकत्रित हुए। उन्होंने इस घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग उठाई। कहा गया कि यदि शीघ्र आरोपितों को कठोरतम सजा नहीं दी गई तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। नारेबाजी व पुतला दहन करने वालों में रोहन कुमार आर्या, विरेंद्र चंद्र आर्या, संतोष कुमार, सावन कुमार, सुधीर कुमार, पारस खत्री, अंकित, दिव्या जोशी, रितु आर्या, डिंपल अधिकारी, रूपल यादव, शिवानी आर्या, मानसी आर्या, जानकी आर्या, दिव्या जोशी, निकिता बिष्ट, ज्योत्सना साह, वैभव नेगी,रेनू, दामिनी टम्टा, नीरज पवार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी