प्रीमियर लीग में शामिल हुए साठ प्रतिभागी

संवाद सहयोगी, दन्यां: ग्रामीण प्रीमियर लीग के तीसरे ट्रायल में 60 युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 10:57 PM (IST)
प्रीमियर लीग में शामिल हुए साठ प्रतिभागी
प्रीमियर लीग में शामिल हुए साठ प्रतिभागी

संवाद सहयोगी, दन्यां: ग्रामीण प्रीमियर लीग के तीसरे ट्रायल में 60 युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और ट्रायल दिया। तीसरे ट्रायल कार्यक्रम का उद्घाटन बीसी जोशी खेल मैदान दन्यां में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष पाण्डे ने किया।

विकासखंड धौलादेवी के अन्तर्गत बीसी जोशी खेल के मैदान में दन्यां में जीपीएल का तीसरा ट्रायल आयोजित किया गया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष पाण्डे ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश चौहान के प्रयासों की सराहना की। कहा कि जीपीएल मंच के माध्यम से उदीयमान खिलाड़ियों को उभरने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में मनोज पंत, जगदीश चंद्र पाण्डेय, लक्ष्मण सिंह डसीला, डीके जोशी, रोहित पंत, कैलाश पंत, मनोज बोरा, मनोज चौहान, रमेश भट्ट, भगत जोशी, राम नरेश सोलंकी सहित अनेक जन प्रतिनिधि शामिल हुए। निर्णायक हीरा कनवाल, सुमित पाण्डेय, बसंत पाण्डेय, खजान जोशी, राजू गोस्वामी थे।

कार्यक्रम के आयोजक अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश चौहान ने बताया कि अब तक हुए तीन चरणों में हुए ट्रायल में 180 खिलाड़ी प्रतिभाग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगले चरणों का ट्रायल भनोली और गुरड़ाबांज में होगा।

chat bot
आपका साथी