नाबालिग के विवाह के आरोपितों को भेजा जेल

संवाद सहयोगी अल्मोड़ा बागेश्वर के काफलीगैर तहसील के एक गांव से नाबालिग का विवाह करने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:16 PM (IST)
नाबालिग के विवाह के आरोपितों को भेजा जेल
नाबालिग के विवाह के आरोपितों को भेजा जेल

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : बागेश्वर के काफलीगैर तहसील के एक गांव से नाबालिग का विवाह करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को विवाह रूकवाने के बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

शुक्रवार को बागेश्वर के काफलीगैर के एक गांव निवासी व्यक्ति पैसे लेकर मुरादाबाद के एक युवक के साथ अपनी बेटी का विवाह कराने आया था। पुलिस को जब पता चला कि मंदिर में नाबालिग का विवाह किया जा रहा है तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए महिला थाने ले आए। काउंसिलिंग के दौरान पता चला कि वधू नाबालिग है और उसके पिता पैसे लेकर अपनी नाबालिग बेटी का विवाह करा रहा है। इस मामले में देर रात पुलिस ने नाबालिग के पिता खुशाल सिंह, दूल्हा वीर सिंह और दो बिचौलिए जयवीर सिंह और प्रेम राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार को पुलिस ने चारों आरोपितों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चारों को जेल भेज दिया गया है। जबकि नाबालिग को उसकी माता के सुपुर्द कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी