साइबर सेल के संदीप सम्मानित

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा/ रानीखेत : बीते दिनों अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय रहकर वाहन चोरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:22 PM (IST)
साइबर सेल के संदीप सम्मानित
साइबर सेल के संदीप सम्मानित

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा/ रानीखेत : बीते दिनों अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय रहकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों के गैंग का एसओजी व साइबर सेल ने खुलासा किया। इसमें एसओजी ने सटीक मुखबिरी व साइबर सेल से गैंग तक पहुंचने में सफलता पाई। इसमें छोटे- बड़े कुल 27 वाहन बरामद हुआ। अच्छा काम करने पर एसएसपी पी रेणुका देवी ने मंगलवार को साइबर सेल के सिपाही संदीप ¨सह को प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि एसओजी व पुलिस की पूछताछ में वाहन चोर गैंग में शामिल मुख्य अभियुक्त अतिकुर रहमान निवासी गार्डन धोबी रानीखेत व इसी मोहल्ले के आरोपित राकेश पाठक के नाम सामने आए हैं। इनसे पुलिस ने पूछताछ के बाद दूसरे राच्यों से संपर्क रखने वाले इनके सदस्यों को भी गिरफ्त में लेने का प्रयास कर रही है। पाठक की निशानदेही पर 6 स्कूटी बरामद की गई है। इनमें सभी के नंबर दिल्ली से लिए गए हैं। पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है जो इन वाहनों को खरीददार के रूप में सामने आए हैं। पूरे मामले की विवेचना चौकी प्रभारी सुरेंद्र ¨रग्वाल को एसएसपी ने सौंपी है। एसएसपी ने बताया कि वाहन चोरी के इतने बड़े गैंग का पर्दापाश करते हुए 27 वाहनों की बरामदगी में साइबर सेल का प्रयास अच्छा रहा। 11 सितंबर को एसओजी ने 10 वाहन बरामद किए थे। इसमें अतीकुररहमान की निशानदेही पर अल्मोड़ा निवासी मोहम्मद करीम, किशोरचंद्र निवासी ताड़ीख्त को चार स्कूटी बेचने की बात बताई गई थी। पूरे खुलासे में सेल के सिपाही संदीप ¨सह की तरफ से पूरे मामले में उच्चकोटि की दूरदर्शिता व योजना का परिचय दिया। संदीप ¨सह को कार्यालय में बुलाकर एसएसपी पी रेणुका देवी ने प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले में सूचनाओं के आधार पर गहन जांच कर रही है। इस पूरे खुलासे में एसएसआइ धीरेंद्र पंत, कमल, बृजभूषण गुरुरानी का भी योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी