10 किमी दौड़ में सागर व लता बने तेज धावक

जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अल्मोड़ा के तत्वावधान में बाखली खेल मैदाने में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 06:16 AM (IST)
10 किमी दौड़ में सागर व लता बने तेज धावक
10 किमी दौड़ में सागर व लता बने तेज धावक

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन अल्मोड़ा के तत्वावधान में बाखली खेल मैदान में रविवार को जनपद स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग अलग स्तर के दौड़ों में बालक-बालिकाओं ने पूरे जोश खरोश से शामिल होकर अपने को अव्वल लाने के लिए खूब पसीना बहाया। शुभारंभ 10 किमी ओपन दौड़ को एसोसियेशन के जिला सचिव व कोच ललित सिंह रौतला ने हरी झडी दिखाकर किया।

उन्होंने खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को कड़ी मेहनत की सीख दी। कहा कि सतत अभ्यास से ही सफलता संभव है। शुभारंभ 10 किमी ओपन दौड़ से हुई। इसमें सबसे तेज धावक अल्मोड़ा के सागर प्रसाद व लता अरोरा निकले। रोहित नेगी चौखुटिया व गेगोत्री अल्मोड़ा द्वितीय एवं राजेश रावत अल्मोड़ा व कल्पना चौखुटिया तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 20 के 8 किमी दौड़ के विजेता चौखुटिया के मनीष पांडे व अल्मोड़ा की दिशा रहे। कुलदीप सिंह व पूजा बिष्ट द्वितीय एवं पंकज व राधा भट्ट को तृतीय घोषित किया गया।

अंडर 18 बालक वर्ग की 6 किमी दौड़ के विजेता अजय चौखुटिया रहे। पंकज सिंह चौखुटिया व रोहित अधिकारी अल्मोड़ा को द्वितीय स्थान मिला। अंडर 16 बालक वर्ग की 2 किमी दौड़ में राहुल सिंह चौखुटिया व बालिका में दीपा मेहरा अव्वल स्थान पर रहे। सुूरज सिंह व दीव्या द्वितीय एवं चौखुटिया के नीरज थापा व हिमानी थापा तृतीय निकले। दौड़ों को संपन्न कराने में ललित नारायण रावत, नीलम पुरी, प्रदीप चौधरी, ललित पांडे, प्रदीप मेहरा, प्रियंका कनवाल व बीएस अधिकारी ने सहयोग दिया। समापन पर प्रतिभागी बच्चों को प्रदेश व नेशनल में प्रतिभाग को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी