जागेश्वर धाम में ऑनलाइन रुद्राभिषेक

अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में श्रावण माह के दूसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं ऑनलाइन रुद्राभिषेक किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 08:34 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 08:34 AM (IST)
जागेश्वर धाम में ऑनलाइन रुद्राभिषेक
जागेश्वर धाम में ऑनलाइन रुद्राभिषेक

संवाद सहयोगी, जागेश्वर / दन्यां: श्रावण माह के दूसरे सोमवार को भी जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने कोरोना महामारी के चलते नियमों का पालन करते हुए ही बाबा भोले नाथ के दर्शन किए। कुछ लोगों ने ऑनलाइन रुद्राभिषेक किया।

जागेश्वर धाम मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस बार जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला नहीं लग रहा है। मंदिर में जनपद अल्मोड़ा के श्रद्धालु प्रतिदिन 100 की संख्या में ही दर्शन कर पाएंगे। प्रबंधक भट्ट ने लोगों से ऑनलाइन पूजा के लिए मंदिर समिति द्वारा निर्धारित 9760677235 मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर पंजीकरण कराने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी