बेहतर आय के मामले में रानीखेत रोडवेज डिपो दूसरे पायदान पर, रामनगर नंबर एक व हल्द्वानी तीसरे स्थान पर

उत्तराखंड परिवहन निगम के कुमाऊं मंडल के आठ डिपो में आय के मामले में रानीखेत रोडवेज डिपो दूसरे पायदान में है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:15 AM (IST)
बेहतर आय के मामले में रानीखेत रोडवेज डिपो दूसरे पायदान पर, रामनगर नंबर एक व हल्द्वानी तीसरे स्थान पर
बेहतर आय के मामले में रानीखेत रोडवेज डिपो दूसरे पायदान पर, रामनगर नंबर एक व हल्द्वानी तीसरे स्थान पर

संवाद सहयोगी, रानीखेत : उत्तराखंड परिवहन निगम के कुमाऊं मंडल के आठ डिपो में आय के मामले में रानीखेत डिपो दूसरे स्थान पर है। वहीं रामनगर सबसे ज्यादा लक्ष्य निर्धारित कर पहले नंबर पर है जबकि हल्द्वानी डिपो तीसरे स्थान पर है। प्रत्येक डिपो की रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजने के बाद वहा से बेहतर कार्य करने वाले डिपो के एआरएम को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

मंडल मुख्यालय से अल्मोड़ा, काशीपुर, रुद्रपुर, रानीखेत, काठगोदाम, भवाली, हल्द्वानी, रामनगर डिपो को प्रत्येक माह लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। बेहतर आय देने के मामले में रामनगर डिपो 95 फीसद के साथ पहले स्थान पर कब्जा किए हुए है। वहीं रानीखेत 92 फीसद के साथ दूसरे तथा हल्द्वानी डिपो 91 फीसद के साथ तीसरे स्थान पर है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रत्येक डिपो को लक्ष्य निर्धारित किया जाता है जो डिपो बेहतर कार्य करता है उस डिपों की रिपोर्ट देहरादून स्थित मुख्यालय भेजी जाती है। जहा से संबंधित डिपो के एआरएम को प्रशसा पत्र दिया जाता है। ================== पर्वतीय डिपो का दबदबा

मंडल मुख्यालय से प्रत्येक डिपो को आय के अनुरूप लक्ष्य निर्धारण के साथ चालक परिचालकों के व्यवहार के साथ ही डिपो के अन्य क्रियाकलापों का भी सर्वे किया जाता है। मैदानी क्षेत्रों में स्थित डिपो की अपेक्षा पर्वतीय डिपो के बेहतर प्रदर्शन से कर्मचारी भी गदगद है। =================

'लक्ष्य के अनुरूप रामनगर पहले, रानीखेत दूसरे तथा हल्द्वानी तीसरे स्थान पर है। रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय भेजी जाएगी। प्रयास किया जा रहा है कि सभी डिपो बेहतर कार्य करें।

- यशपाल सिंह, मंडलीय प्रबंधक रोडवेज'

chat bot
आपका साथी